अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान ने लगाया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आरोप

नई दिल्ली. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि नवाज शरीफ ने उन्हें पनामा गेट स्केंडल पर चुप रहने के लिए 10 अरब रुपए का ऑफर करा था. इस मामले पर नवाज शरीफ की बेटी ने इस बात का खंडन किया है.

चीन में ‘सद्दाम’ और ‘जिहाद’ नाम रखने पर पाबंदी

इमरान खान ने लगाया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आरोप

बता दे कि हाल फ़िलहाल में पनामा गेट्स को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की ओर से 3-2 के आंकड़े से दिए गए एक बंटे हुए निर्णय के कारण नवाज शरीफ सत्ता में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे है. पीठ ने इस मामले में कहा था कि नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए सबूत अपर्याप्त है. यद्यपि पीठ ने एक सप्ताह के अंदर एक संयुक्त जाँच टीम गठित करने का आदेश पारित किया है, जिससे कि नवाज शरीफ के परिवार के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जाँच की जा सके.

उत्तर कोरिया ने सैन्य वर्षगांठ पर दिखाई ताकत, अमेरिका ने दक्षिण कोरिया भेजी पनडुब्बी

संयुक्त जाँच टीम दो सप्ताह के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और 60 दिन में जाँच पूरी कर ली जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का परिवार भी पनामा पेपर से हुए खुलासो के बाद आरोपों के घेरे में आ गया. बता दे कि यह केस 1990 के दशक में शरीफ द्वारा धन शोधन कर लंदन में सम्पत्ति खरीदने का है.

Related Articles

Back to top button