अजब-गजब

इस स्कूल में प्यार करने के लिए टीचरों को मिलती है ‘लव लीव’

जिंदगी की भागदौड़ में हम प्यार करना भूल जाते हैं। प्यार के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। इसी वजह से पार्टनर्स के बीच झगड़े तो कभी कुछ लोग सिंगल रहना ही पसंद करते हैं। इसी परेशानी का एक स्कूल ने बड़ा मजेदार सॉल्यूशन निकाला है।
इस स्कूल में प्यार करने के लिए टीचरों को मिलती है 'लव लीव'
इस स्कूल ने अपने टीचरों के लिए लव लीव (Love Leave) की शुरुआत की है, ताकि वह अपने प्यार के साथ वक्त बिताने के लिए समय निकाल सकें। यह चाइना के जेहिआंग शहर का एक मिडल स्कूल है। यहां हर महीने टीचरों को दो हाफ डे दिए जाए हैं जिसे लव लीव नाम दिया गया है।
इस स्कूल में यह छुट्टियां 15 जनवरी, 2019 से शुरू की गईं। यह लीव खासकर सिंगल टीचर्स के लिए है। लेकिन जिन टीचरों के परिवार हैं उन्हें भी यह स्कूल फैमिली लीव देता है। लव लीव से सिंगल टीचर्स को नए लोगों से मिलने और अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने का मौका मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button