उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

उत्तर प्रदेश में 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 387 पर पहुंचा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात को 27 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है। जो नए मामले सामने आए, उनमें सबसे ज्यादा 19 आगरा में, चार लखनऊ में और दो सीतापुर और एक मामला हरदोई से था। उधर, राज्य सरकार ने 15 जिलों के 100 से ज्यादा कोरोना हॉट स्पॉट में टोटल लॉकडाउन कर दिया है। हॉट स्पॉट वे इलाके हैं, जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं।

पूरे जिले को सील नहीं किया गया है। बुधवार को रामपुर में क्वारैंटाइन किए गए 11 में से पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बरेली में निजामुद्दीन से लौटे शख्स को कोरोना संक्रमित होने के शक में जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button