टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

उन्नाव रेप पीड़िता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, हालत में सुधार

नई दिल्ली : उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार में ट्रक की टक्कर लगने के मामले में जांच कर रही सीबीआई अपनी रिपोर्ट 6 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में देगी। इस सम्बन्ध में वह कई तथ्य जुटा चुकी है। वहीं दिल्ली एम्स में भर्ती उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है। उसे आईसीयू से निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। पीड़िता के वकील का भी एम्स में ही इलाज चल रहा है। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया था।

पीड़िता की ब्लड कल्चर एग्जामिनेशन रिपोर्ट में कहा गया कि वह कई इनफेक्शन से ग्रसित है। गौरतलब है कि 28 जुलाई को रायबरेली के गुरुबख्शगंज में पीड़िता की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी। मरीजों का इलाज डॉक्टरों की एक मल्टीडिस्प्लेनरी टीम के तहत चल रहा है।

Related Articles

Back to top button