फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

उप्र : इंटरमीडिएट में 92. 21 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

11लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से रविवार को इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजे घोषित किए गए जिसमें कुल 92.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का दबदबा एक बार फिर कायम रहा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रभारी निदेशक शैल यादव ने इलाहाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कुल 92. 21 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89़ 91 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.13 रहा। यादव ने बताया कि 97. 4० फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर बाराबंकी के रामसेवक इंटर कॉलेज की दीक्षा वर्मा और रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज(बाराबकी) की रिया वर्मा संयुक्त रूप से रहीं। दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज (बाराबंकी) की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) संयुक्त रूप से रहीं। तीसरे स्थान पर 96.8० फीसदी अंक के साथ चार छात्राएं और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे। बाराबंकी के श्रीसाईं इंटर कॉलेज के शिवराज सिंह 96. 8० अंकों के साथ छात्रों में सबसे अव्वल रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 92. 68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।

 

Related Articles

Back to top button