अन्तर्राष्ट्रीय

एक रिपोर्ट के अनुसार, हजारों IS आतंकियों की पत्नियां लौट चुकी हैं यूरोप…

आतंकी संगठन आईएस के पतन के बाद 1000 से अधिक IS आतंकियों की पत्नियों के लौटने से यूरोप में दहशत का माहौल है। आईएस के गढ़ में कमजोर पड़ती उसकी ताकत के बाद मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि हजारों की तादाद में जिहादी औरतें यूरोप के अलग-अलग देशों में लौट रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन आतंकियों की पत्नियों के यूरोपीय देशों में आने के पीछे किसी खतरनाक आतंकी साजिश को अंजाम देने का भी मकसद हो सकता है। इसे देखते हुए यूरोपियन यूनियन बॉर्डर फोर्स ने चेतावनी भी जारी कर दी है।एक रिपोर्ट के अनुसार, हजारों IS आतंकियों की पत्नियां लौट चुकी हैं यूरोप...

2016 में ब्रसल्ज में हुए आतंकी धमाकों की दहशत अब भी लोगों के जेहन में जिंदा है। मिडिल ईस्ट से आतंकी संगठन आईएस से जुड़े लोगों की पत्नियां और बच्चे भागकर यूरोपीय देशों में पहुंच रहे हैं। ईयू सुरक्षा बलों की रिपोर्ट के अनुसार, ‘आईएस के लड़ाकों की विधवा और अनाथ हुए बच्चों का यूरोपीय देशों में आने का संकेत अच्छा नहीं है। आतंकी संगठन से जुड़े ऐसे लोग किसी खतरनाक मंसूबे को भी अंजाम दे सकते हैं।’ 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘पिछले कुछ वर्षों में ऐसा देखा गया है कि महिलाओं की आतंकी संगठनों और आतंकी वारदात को अंजाम देने में बड़ी भूमिका रही है। नोट्रेडेम कैथड्रेल में पिछले साल सितंबर में हुई आतंकी वारदात में कई महिलाओं की भी भूमिका थी। ब्रिटेन से कई महिलाएं आईएस लड़ाकों से शादी करने के लिए मिडिल ईस्ट के देशों में जा चुकी हैं।’ 

वैश्विक रिपोर्ट में यह भी कहा गया, ‘5000 के करीब विदेशी आतंकी इस वक्त सीरिया, लीबिया और इराक छोड़कर यूरोपीय देशों में घुस गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में इनकी वापसी सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती है।’ 

 

Related Articles

Back to top button