अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया: मछुआरे को मिली पुरानी बोतल, लिखा है 50 साल पुराना संदेश

सिडनी । 50 वर्ष पहले एक ब्रिटिश बच्चे द्वारा बोतल में लिखकर रखा गया संदेश ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी तट पर एक मछुआरे को मिला है। पॉल इलियट नामक मछुआरे ने बताया कि मछली पकड़ने के दौरान उसे अपने बेटे जेहा के साथ तट पर एक बोतल मिली। मछुआरे ने बताया कि वह अब संदेश लिखने वाले को ढूंढ रहा है जो कि अब 63 वर्ष का हो चुका होगा।

संदेश में 13 वर्षीय एक अंग्रेज बालक पॉल गिब्सन की ऑस्ट्रेलिया के तट की यात्रा का वर्णन है। बोतल इतने दिन समुद्र में कैसे तैरती रही, इसको लेकर भी अलग-अलग बातें की जा रही हैं। एक ओसियनोग्राफर डेविड ग्रिफिन ने कहा कि बोतल 50 वर्ष तक बहती नहीं रह सकती क्योंकि महासागर कभी रुका हुआ नहीं रहता।

Related Articles

Back to top button