राज्य

ओडिशा में भारी बारिश और बाढ़ की संभावना, अलर्ट जारी

भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और दक्षिण पश्चिमी मानसून की ओडिशा की ओर बढऩे के कारण राज्य में भारी बारिश और कुछ बड़ी नदियों में बाढ़ की संभावना है।

विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने 10 से 14 जून की अवधि में कई जिलों में भारी बारिश होने संबंधी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी पांच नियम आयुक्त और जिला कलेक्टरों और आयुक्त को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा आवश्यकता पडऩे पर संवेदनशील स्थानों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के भी निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही मछुआरों को भी इस अवधि में समुद्र में न जाने तथा पहले से गये लोगों को लौट जाने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button