कंपनियों की बढ़ी आपस में टक्कर, कइयों ने लांच किया धमाके प्लान
नई दिल्ली। दो बिल्लियों में हमेशा बन्दर का फायदा होता है ये कहानी हम बचपन से ही सुनते आये है। मगर अब ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है भारत के टेलीकॉम सेक्टर में। हम देख रहें हैं कि किस तरह से वॉयस कॉल्स और डेटा मुफ्त में दिए जा रहें हैं और अपने यूजर्स को अपने पास रखने के लिए कंपनियां लगातार अपने प्लान्स में बदलाव कर रहीं हैं। लेकिन जब से आइडिया और वोडाफोन एक हुए है, बीएसएनएल भी मार्केट में कड़ी टक्कर देने लगा है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह बेसिक पोस्टपेड प्लान केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए है। इस प्लान का लाभ भारत संचार निगम लिमिटेड के नए ग्राहकों को मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ 31 जीबी 2जी/3जी डाटा का लाभ मिलता है। हालांकि, प्लान का लाभ दिल्ली और मुंबई के टेलिकॉम सर्किल में नहीं मिलता है। अगर, आप महीने भर में अपने डाटा लिमिट को समाप्त भी कर देते हैं तो आपको 80 केबीपीएस की स्पीड से डाटा का लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड के प्लान की तरह ही जिओ के इस बेसिक पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 25जीबी 4जी डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में डाटा और कॉलिंग के लिए कोई डेली लिमिट सेट नहीं की गई है। इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। यह प्लान देश के सभी 22 टेलिकॉम सर्किल के यूजर्स के लिए वैध है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफ़ोन आइडिया के 299 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 20जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही, अगर आप इस डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो डाटा रोलओवर का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। रिलायंस जियो के पास इस वक्त 100 रुपये के भीतर 5 प्लान है। जिसमें दो शैशे पैक्स और जो जियो फोन यूजर्स और एक रेगुलर यूजर्स के लिए है। इनकी कीमत 98 रुपये हैं। प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें यूजर्स को 2 जीबी 4 जी डेटा, 300 एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल वो भी बिना एफयूपी के साथ मिलता है। प्लान के जियो एप मुफ्त में मिलते हैं। 99 रुपये में वोडाफोन अनलिमिटेड लोकल नेशनल कॉल की सुविधा दे रहा है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए है। हालांकि यहां कॉलिंग पर एफयूपी है जो सिर्फ 250 मिनट के लिए ही लिमिटेड है और एक हफ्ते में 1000 मिनट। एयरटेल डेटा और कॉलिंग के मामले में रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यूजर्स को 2 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलता है। हालांकि यहां देखने वाली बात ये है कि 2 जीबी वाली सुविधा सिर्फ कुछ सर्कल में ही उपलब्ध है।