राष्ट्रीय

कुंभ में गडकरी ने दिखाया ऐसा अवतार, धोती पहन गंगा में लगाई डुबकी

प्रयागराज में चल रहे दिव्य और भव्य कुंभ में राजनेताओं के संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शुक्रवार को संगम में स्नान करने पहुंचे.

नितिन गडकरी सफेद धोती पहनकर चंदन का टीका लगाए श्रद्धा से अभिभूत नजर आए. उनके साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे.
स्नान के बाद मंत्री ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन लिखा, प्रयागराज तीर्थ में कुंभ में आज संगम में स्नान के पश्चात पूजा की. देश की आस्था, संस्कृति की प्रतीक पवित्र गंगा और यमुना को निर्मल और अविरल करने का कार्य पूरा हो, इसकी प्रार्थना की.

उन्होंने कहा, ‘इस कुंभ में मैंने आज स्नान किया. स्नान के बाद और पानी की गुणवत्ता देखकर जो आनंद मिला, उससे मन बहुत प्रसन्न हुआ. पानी के सीओडी, बीओडी स्तर में काफी सुधार हुआ है. आज मैंने जो जायजा लिया तो हमारे 30 प्रतिशत प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. अगले साल मार्च तक हम 100 प्रतिशत प्रोजेक्ट पूरे करेंगे.’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली से प्रयागराज तक जलमार्ग से आने के लिए सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. जल्द ही अगर प्रयागराज से दिल्ली जाना होगा, यहां के लोग नाव पर बैठकर दिल्ली जाएंगे.’

प्रयागराज में लकड़ी से बनी पुरानी नावों के चलन पर गडकरी ने कहा, ‘मैंने यहां जो नावें देखीं, वे पुरानी हो चुकी हैं. जहाजरानी निर्माण के लिए मंत्रालय सब्सिडी देता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के फाइबर ग्लास से नाव बनाने की यहां संभावना है. राज्य सरकार जगह निश्चित करें और प्रस्ताव भेजें जिससे जहाजरानी निर्माण का कारखाना लगाया जा सके.’

उन्होंने कहा, ‘इससे हमारे मछुआरा समुदाय के लिए और हमारे लोगों के पर्यटन के लिए भी एक नया अवसर उपलब्ध होगा. फाइबर ग्लास से बनी नावों को चलाने के लिए एथनॉल से चलने वाले इंजन भी हम ला रहे हैं.’

गंगा की निर्मलता और अविरलता पर गडकरी ने कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले साल मार्च तक गंगा अविरल भी होगी और निर्मल भी होगी.’’
मंत्री ने बताया, ‘वाराणसी से प्रयागराज तक एक मीटर की गहराई सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं. हम विशेष प्रौद्योगिकी लेकर आ रहे हैं जिसमें क्रूज जहाज का परिचालन आसान होगा जिसमें इंजन टोयोटा कंपनी का होगा, पंखे हवाई जहाज के होंगे और एयर बोट रूस से लाई गई है. यह 28 फरवरी तक हिंदुस्तान में पहुंच जाएगी.’

शुक्रवार को गुजरात के सीएम आनंद रुपाणी भी प्रयागराज पहुंचे. कुंभ यात्रा के दौरान उन्होंने अक्षयवट और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन भी किए.

इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे.

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी परिवार समेत कुंभ के पहले शाही स्नान के मौके पर ही प्रयागराज पहुंच गई थीं.

बीजेपी समेत विपक्षी दलों के नेता भी कुंभ के संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे थे और स्नान किया था.

Related Articles

Back to top button