स्पोर्ट्स

कुलदीप शंकर ने सर्वाधिक अंक के साथ जीता ओपन वर्ग का खिताब

13वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट


लखनऊ : सीएम कार्यालय में कार्यरत कुलदीप शंकर ने 13वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओपन वर्ग का खिताब सर्वाधिक पांच अंक जुटाते हुए जीत लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम दौर में कुलदीप शंकर ने सफेद मोहरों से खेलते हुए रवि शंकर को मात देकर पूरे अंक जुटाए। पाचंवे व अंतिम राउंड के बाद कुलदीप शंकर पांच अंक के साथ शीर्ष पर रहे। स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट के पवन बाथम साढ़े चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रवि शंकर, पृथ्वी सिंह व विनय मिश्रा के समान साढ़े तीन-साढ़े तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रवि शंकर को तीसरा, पृथ्वी सिंह को चौथा व विनय मिश्रा को पांचवां स्थान मिला। अंडर-10 आयु वर्ग में मांटफोर्ट इंटर कॉलेज के रिधम निगम व लामार्टिनियर कॉलेज के अथर्व रस्तोगी के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रिधम निगम को पहला स्थान मिला जबकि अथर्व को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अंडर-14 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के ए.वामसी कृष्णा सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। डीपीएस एल्डिको के ही आदित्य पंत व मधुर सिंह के समान ढाई-ढाई अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते आदित्य दूसरे व मधुर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल के भौमिक पाण्डेय सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। द मिलेनियम स्कूल के तेजस्व सिंह व डीपीएस एल्डिको के आदर्श पाल के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाइब्रेक स्कोर के चलते तेजस्व दूसरे व आदर्श पाल तीसरे स्थान पर रहे।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे के अनुसार गत अक्टूबर माह में हुए टूर्नामेंटों में ओवरआल सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के चलते मयंक पाण्डेय को प्लेयर ऑफ द अक्टूबर मंथ का पुरस्कार दिया गया। मयंक पाण्डेय ने पिछले माह हुए चार में से दो टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब जीता था।

Related Articles

Back to top button