फीचर्डव्यापार

केरल की तीन कंपनियों के पास है अमीर देशों से भी ज्यादा सोना

l_gold-1482815406-1केरल की तीन गोल्ड लोन कंपनियां मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस आैर मुथूट फिनकाॅर्प के पास 263 टन सोना है।

केरल की तीन सबसे बड़ी सोना लेकर लोन देने वाली कंपनियों के पास दो सालों में सोने के भंडार में जबरदस्त बढोतरी हुर्इ है। दो सालों में इन कंपनियों के पास स्वर्ण भंडार बढ़कर 195 टन से 263 टन हो गया है। यह आंकड़ा सितंबर 2016 तक का ही है। 

अंग्रेजी अखबार टीआेआर्इ की खबर के मुताबिक केरल की तीन गोल्ड लोन कंपनियां मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस आैर मुथूट फिनकाॅर्प के पास 263 टन सोना है। यह दुनिया के चार बड़े देशों बेल्जियम, सिंगापुर, स्वीडन आैर ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूद सोने से कहीं ज्यादा है। 

रिपोर्ट के अनुसार मुथूट फाइनेंस कंपनी के पास दो सालों पहले 116 टन सोना था। जो सितंबर 2016 में बढ़कर 150 टन तक पहुंच गया। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस के पास 65.9 टन आैर मुथूट फिनकाॅर्प के पास 46.788 टन सोना है। 

अमीर देशों में स्थान रखने वाले कर्इ देशों के पास मुथूट फाइनेंस के पास मौजूद सोने से कम सोना है। सिंगापुर के पास 127.4, स्वीडन 125.7, ऑस्ट्रेलिया 79.9, कुवैत 79 टन, डेनमार्क 66.5 टन आैर फिनलैंड के पास 49.1 टन मौजूद है। 

हम आपको बता दें कि भारत के पास वैश्विक स्तर पर सोने की कुल मांग का तीस फीसदी हिस्सा भारत के पास है। भारतीय जमकर सोने की खरीदारी करते हैं। साथ ही गोल्ड लाेन लेने में भी लोग पीछे नहीं हैं। 

Related Articles

Back to top button