International News - अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना वायरस: चीन में हुई तीन और लोगों की मौत, 54 नए मामलों की पुष्टि

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर इस वक्त पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। वहीं चीन का दावा है कि उसने इस वायरस से हो रही बीमारी पर लगभग नियंत्रण पा लिया है। इसी बीच शुक्रवार को चीन में अन्य देशों से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए 54 नए मामले दर्ज होने से पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामलों की संख्या 649 पर पहुंच गई है जबकि शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,295 हो गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेश से लौट रहे लोगों में से 54 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद ऐसे मामलों की संख्या 649 हो गई है। चीनी में शुक्रवार को कुल तीन लोगों की मौत हुई और 29 नए संदिग्ध मामले सामने आए।

सभी मौत कोविड-19 के केंद्र रहे हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में हुई। जिसे 23 जनवरी से लॉकडाउन किए जाने के बाद अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में शुक्रवार तक संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 पर पहुंच गई। इनमें इस संक्रामक रोग से मरने वाले 3,295 लोग, 3,128 मरीज और स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छोड़े गए 74,971 लोग भी शामिल हैं।

आयोग ने बताया कि 184 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। शुक्रवार तक हांगकांग में चार मौत समेत 518 मामले, मकाऊ में 34 मामले और ताइवान में दो मौत समेत 267 मामले दर्ज किए गए।

कोरोना वायरस के मामले सबसे पहले दिसंबर में वुहान से आने शुरू हुए थे और धीरे-धीरे इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 170 देशों में इस बीमारी के कारण 27,333 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में सबसे अधिक 9,134 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में संक्रमण के मामले दूसरे नंबर के देश इटली से करीब 15,000 और चीन से 20,000 से अधिक हैं।

Related Articles

Back to top button