स्पोर्ट्स

कोहली ने एससीजी में रिकॉर्ड की झड़ी लगाई

Virat-Kohli recordसिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। वह कप्तान के तौर पर शुरुआती तीन पारियों में शतक लगान वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने। साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत की ओर से सबसे अधिक रन और शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में एडिलेड टेस्ट में टीम की कमान सम्भालते हुए कोहली ने 115 और 141 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 169 रन बनाए। मेलबर्न टेस्ट के बाद धौनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली एक बार फिर कप्तान के तौर पर लौटे और सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया। इस तरह वह कप्तान के तौर पर अपनी शुरुआती तीन पारियों में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चार मैचों की इस सीरीज में चौथा शतक लगाया। इससे पहले किसी एक सीरीज में भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने चार शतक नहीं लगाए थे। सुनील गावस्कर ने 1977 में तीन शतक लगाए थे। कोहली अब तक कुल 10 शतक लगा चुके हैं, जिसमें से छह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं। अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में किसी एक सीरीज में सबसे अधिक 619 रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया। द्रविड़ ने 2003 में चार मैचों की सीरीज में 123 के औसत से एक शतक की मदद से ये रन बनाए थे। उसी साल वीवीएस लक्ष्मण ने चार मैचों में 494 रन जुटाए थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button