लखनऊस्पोर्ट्स

लवकुश के कमाल से कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल सेमीफाइनल में

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच लवकुश (तीन विकेट, 18 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल ने 16वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए नाकआउट मैच में डीपीएस शहीद पथ को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आर्यावर्त मैदान पर डीपीएस  शहीद पथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष यादव  (16) व आदित्य (नाबाद 13) की पारी से 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 76 रन बनाये। कर्नल एसएनमिश्रा स्कूल से लवकुश ने 3 व नयन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नल एसएनमिश्रा स्कूल ने अम्बिकेश (नाबाद 30), लवकुश (18) व रिशु (13) की पारी से 15 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 80 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। डीपीएस शहीद पथ से राॅबिन सिंह ने 2 विकेट झटके।
श्री साई नाथ स्कूल को विपराज व विनायक ने दिलाई जीत
आर्यावर्त मैदान पर ही मैन ऑफ़ विपराज निगम (5 विकेट) की गेंदबाजी से श्री साई नाथ स्कूल ने एसआर ग्लोबल स्कूल को 123 रन से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। श्री साई नाथ स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विनायक निगम (नाबाद 132 रन, 66 गेंद, 19 चौके, 4 छक्के) के शतक व विपराज निगम (63 रन, 43 गेंद, 11 चौके) के अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 226 रन बनाए। जवाब में एसआर ग्लोबल स्कूल लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवर में 103 रन ही बना सका। श्री साई नाथ स्कूल से विपराज निगम  ने चार ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए। सत्यम अवस्थी को दो विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button