अद्धयात्मजीवनशैली

क्या कुछ नया लेकर आ रहा है साल 2019, अपनी राशि का वैदिक भविष्यफल जानें


ज्योतिष डेस्क : कैथोलिक नववर्ष हर बार सभी के लिये कुछ न कुछ नया तो लेकर आता ही हैं, वैदिक ज्योतिष के आधार पर जाने मेष से लेकर मीन तक सभी बारह राशियों के जातकों का सही व सटीक भविष्य राशिफल । 2019 में जनवरी से लेकर दिसंबर 2019 तक क्या कुछ अच्छी और बुरी घटनाएं बारह राशियों के जातकों के जीवन में घटने वाली हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी बारह राशियों का 2019 का सटीक पंचाग गणना पर आधारित राशिफल-
मेष राशि
– इस साल 2019 में मेष राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में लगभग अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
– इस साल किसी बड़ी जिम्मेदारी के साथ नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की प्रबल संभावना बन रही है ।
– व्यापार करने वाले जातकों को भी साल 2019 के जुन से लेकर अक्टूबर 2019 तक भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा ।
– 2019 में मेष राशि के लोगों के लिए स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं होगा ।
– इस साल आर्थिक स्थिति में अनेक उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, अपने फिजुल खर्च पर कंट्रोल करते रहे ।
– साल 2019 के जून – जुलाई माह में व्यवसाय कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद हैं ।
– इस साल पारिवारिक, वैवाहिक और प्रेमियों के रिस्ते अधिक मजबूत होने वाले हैं ।
– शिक्षा से जूड़े अधिकतर लोगों को इस साल अपनी इच्छा के अनुरूप परिणाम जरूर मिलेंगे ।
– साल 2019 में सभी कार्यों की सफलता के लिए रोज श्री हनुमान चालीसा पाठ सुबह शाम करें ।
– गंगाजल मिले जल से रोज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अवश्य दें ।
वृष राशि
– वृष राशि के जातकों को साल 2019 पहले 3 माह तक नौकरी और व्यापाक के मामलों में थोड़ी बहुत परेशानी का सामना जरूर करना पड़ेगा है ।
– इस साल 2019 के अंतिम समय में कुछ लोंगो का भाग्य चमक सकता हैं ।
– इस साल कुछ लोगों को स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ेगा । कुछ लोगों को सिरदर्द और मानसिक तनाव की समस्या भी हो सकती है ।
– साल 2019 में लगभग सभी जातकों की आर्थिक स्थिति पिछले साल की तुलना में बहुत अच्छी रहने वाली हैं ।
– आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन खर्चों में वृद्धि की संभावना भी बन रही है, सोच समझकर ही खर्चा करें ।
– इस अविवाहितों के विवाह होने के प्रबल योग बन रहे हैं ।
– परिवार में इस साल धार्मिक एवं मांगलिक आयोजन होंगे इसलिए मेहमानों का आवागमन साल भर बना रहेगा ।
– ऐसे विद्यार्थी जो किसी विषय पर शोध कर रहे है उन्हें पूर्ण सफलता मिल सकती हैं ।
– वषभ राषि के जातक इस साल दूसरों का सम्मान जरूर करें ।
– पूरे साल गायत्री मंत्र का जप जरूर करें एवं हर शुक्रवार को गाय को हरा चारा जरूर खिलायें ।
मिथुन राशि
– इस साल मिथुन राशि के जातकों का करियर शानदार रहने वाला है, हर क्षेत्र में सफलता भी मिलेगी ।
– साल 2019 में अगर नये आइडिया के साथ नौकरी या व्यवसाय में काम करेंगे तो सोच से ज्यादा सफलता मिल सकती हैं ।
– मिथुन राशि वालों के लिये यह साल आर्थिक दृष्टि से यह साल बेहद अच्छा रहने की संभावना बन रही है ।
– इस साल कुछ जातकों को समाज में अच्छे कार्यों के कारण सम्मान मिलने की उम्मीद भी हैं ।
– पारिवारिक, वैवाहिक और प्रेम जीवन में इमानदारी के साथ सद्भाव कायम रखेंगे तो रिस्ते मजबूत होंगे ।
– इस मिथुन के जातकों को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होने की संभावना है ।
– घर के बच्चों के दाम्पत्य जीवन में मतभेत की स्थिति बन सकती है ।
– विद्यार्थियों को अपनी के अनुरूप विषय मिलने से भविष्य में फायदा मिल सकता है ।
– नियमित रूप से गुरूवार और सोमवार का उपवास जरूर हैं और गरीबों को कुछ दान भी करते है ।
कर्क राशि
– कर्क राशि के जातकों के लिए 2019 करियर की दृष्टि से मिलाजुला ही रहने वाला है ।
– साल 2019 के मार्च, अप्रैल माह में नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन की सौगात मिल सकती है।
– व्यापारी वर्ग अपने व्यवसाय का विस्तार करने में कामयाब होंगे ।
– मार्च और नवंबर के माह में नौकरी और बिजनेस दोनों क्षेत्रों में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है ।
– आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद मजबूत रहने वाला है ।
– अप्रैल और मई का महीना धन संबंधी मामलों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है ।
– सामाजिक कार्यों में इस साल अधिक समय बिताने के योग है ।
– साल 2019 के फरवरी एवं मार्च माह में स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती हैं ।
– इस वाहनों का प्रयोग करते समय सावधानी बरते कोई दुर्घटना हो सकती है ।
– सप्ताह में एक दिन श्री सुंदरकाण्ड का पाठ अवश्य करें ।
सिंह राशि
– इस साल अधिकरतर जातकों की बेरोजगारी संबंधित समस्या खत्म हो जायेगा ।
– इस साल सिंह राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे ।
– इस साल नौकरी और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में सिंह राशि के जातकों का बेहतर प्रदर्शन होगा ।
– नौकरी पेशा जातकों को नौकरी के लिए विदेश से आफर मिल सकता है, विदेश जाने के योग बन रहे है ।
– इस लगभग सभी जातकों की आर्थिक स्थिति में वृद्धि होने के योग है ।
– अपने धन को लेकर सावधान जरूर रहे, मार्च और अप्रैल माह में धन हानि होने के योग भी बने है ।
– स्वास्थ्य की दृष्टि से साल 2019 सभी जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है ।
– इस साल वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।
– शिक्षा की नजर से साल 2019 सभी के लिए उत्तम रहने वाला हैं ।
– पूरे साल हर सोमवार को शिवलिंग पर शुद्ध ताजे जल से अभिषेक अवश्य करें ।
कन्या राशि


– इस साल कन्या राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता और असफलता दोनों का सामना करना पड़ सकता है ।
– कारोबार में बिना सोचे समझे निवेश करने से असफलता मिल सकती है ।
– इस साल अधिकतर जातक अपने व्यक्तित्व और बातों से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे ।
– साल की शुरुआत में आमदनी बढ़ेगी और अचानक अत्य़धिक धन लाभ होने के योग हैं ।
– स्वास्थ्य के नजरिये से यह साल सेहत में उतार-चढ़ाव की संभावना बन सकती है ।
– साल के शुरूआत में शादिशुदा लोगों और प्रेमियों के लिए यह साल अति उत्तम रहेगा ।
– इस साल ज्यादातर अविवाहितों के विवाह संपन्न होंगे ।
– इस साल परिवार के साथ लंबे समय तक कहीं बाहर घूमने के योग बने है, लेकिन यात्रा में सावधान जरूर रहें।
– हर दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें ।
तुला राशि
– इस साल 2019 में तुला राशि के जातक बेहद अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे करियर संबंधित परेशान दूर हो सकती है ।
– मार्च के बाद नौकरी और बिजनेस में स्थितियां और बेहतर होंगी ।
– कार्यस्थल पर साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा ।
– अगर इस साल व्यापार में कुछ नया करेंगे तो आपको बहुत लाभकारी मिल सकता हैं ।
– आर्थिक मामलों के लिए भी यह साल अच्छा रहने वाला है, क्योंकि इस वर्ष आपको उम्मीद से बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी ।
– इस साल तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य के नजरिये से अच्छा रहने वाला है ।
– घर परिवार में मांगलिक कार्यों के प्रबल योग बने हैं ।
– इस साल पुराना कर्ज दिया हुआ धन भी वापस मिलेगा ष
– साल 2019 में अपने घर में पूर्णिमा और अमावस्या के दिन कथा एवं हवन का आयोजन जरूर करें ।
– रोज लाल गाय को चारा खिलायें या फिर पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलायें ।
वृश्चिक राशि
– वृश्चिक वालों को इस साल कुछ मामलों में बेहतर और कुछ मामलों में औसत सफलता मिलने की संभावना है ।
– इस साल करियर भी बेहतरीन रहने वाला है ।
– साल 2019 में नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में नये अवसरों की प्राप्ति होने से सालभर मन में प्रसन्नता बना रहेगी ।
– देश या विदेश की किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है या फिर कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्रा का अवसर मिलने की संभावना है ।
– इस साल आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नही रहेगी खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा ।
– इस साल संतुलित भोजन के साथ नियमित व्यायाम करें, अन्यथा अधिक समय तक बिस्तर पर रहना पड़ सकता है ।
– शादी शुदा जोड़ों के रिस्तों में आ रहे मतभेत खत्म हो जायेंगे ।
– घर के आंगन में लगी तुलसी में रोज सूर्यास्त के समय दीपक जरूर जलायें ।
धनु राशि
– इस साल नौकरी एवं व्यापार में धनु राशि के जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।
– इस साल नौकरी करने वाले जातकों के लिए साल की शुरूआत खुशखबरी से होने वाली है ।
– आर्थिक क्षेत्र में इस साल परिस्थितियां धनु वालों के अनुकूल होंगी ।
– आय के साधन बढ़ने से आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी व इसे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी ।
– पैतृक संपत्ति से लाभ होगा, साथ ही आपके माता-पिता से भी आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा ।
– व्यापार कारोबार करने वाले लोगों को इस साल बड़ा धन लाभ होने की प्रबल संभावना है ।
– स्वास्थ्य भी इस साल उत्तम रहने की संभावना है ।
– वैवाहिक जीवन में इस साल धनु राशि के जातक अधिक गंभीर रहेंगे, लेकिन विवाद से बचने की कोशिश करते रहे ।
– विवाह का इंतजार कर रहे अविवाहितों का विवाह फरवरी 2019 से नंवबर तक हो सकता है ।
– हर गुरुवार को काले कुत्ते को ताजी रोटी जरूर किलायें ।
मकर राशि
– साल 2019 मकर राशि के जातकों के जीवन में आ रही कुछ वर्षों की सभी समस्याएं इस दूर हो जायेंगी ।
– नौकरी पेशा लोगों को इस साल प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट का डबल गिफ्ट मिलने की संभावना है ।
– व्यापार करने वाले जातकों को 15 अक्टूबर तक अच्छा लाभ होने की उम्मीद है ।
– इस साल आर्थिक स्थिति साधारण ही रहने वाली है।
– विदेशी या विदेश संपर्कों से लाभ मिलने की प्रबल संभावना है ।
– स्वास्थ्य की दृष्टि से यह साल आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है ।
– शिक्षा से जुड़े लोगों को लंबे समय के बाद इस साल मार्च के बाद सफलता मिल सकती है ।
– अविवाहित जातक इस साल विवाह के बंधन में बंध सकते हैं ।
– इस साल 2019 को बेहतर बनाने और सफलता पाने के लिए घर में धार्मिक आयोजन हवन इत्यादि करते रहे ।
– हर शनिवार के दिन शाम को हनुमान मंदिर में घी का दीपक जरूर जलाया करें ।
कुंभ राशि


– कुंभ राशि के जातक इस साल चंद्रमा की चाल आपकी राशि में गोचर करने से हर क्षेत्र में लाभ मिलने से करियर मजबूत होगा ।
– आर्थिक मामलों के लिहाज से भी यह साल शुभ होने के संकेत दे रहा है ।
– इस साल में आय बढ़ने और धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी ।
– स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह साल उत्तम रहेगा, और स्वयं को ऊर्जावान और निरोगी महसूस करेंगे ।
– इस वर्ष प्रेम और वैवाहिक जीवन सामान्य से बेहतर रहने के संकेत दे रहा है ।
– यह साल व्यापारियों के लिए भी अच्छा रहने वाला है ।
– विद्यार्थियों के लिए साल के शुरूआत में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन अप्रैल 2019 के बाद सबकुछ आपके अनुरूप होते रहेगा ।
– इस साल घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखे और उनकी सेवा करे, उनके आशीर्वाद से रूकने वाले कार्य भी पूरे हो सकते है ।
– हर रोज उगते सूर्य को कुमकुम मिला जल का अर्घ्य देवें ।
मीन राशि
– मीन राशि वालों को साल की शुरूआत में ही सुखद संदेश मिलने से पूरानी समस्या दूर हो सकती है ।
– इस साल अपनी मेहनत और व्यवहार के कारण समाज अपनी अलग ही अच्छी पहचान बनाने में सफल होने के योग हैं ।
– इस साल 2019 में नौकरी और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में अच्छा लाभ मिलेगा ।
– इस साल पैसों से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतें, आर्थिक स्थिति मिली जुली रहने वाली है ।
– इस साल मीन राशि के जातक स्वस्थ रहेंगे ।
– परिवार में कोई बहुत बड़े धार्मिक आयोजन सम्पन्न होने के योग बन रहे है ।
– विवाह की चिंता वालों की चिंता दूर होगी और विशेष कर अविवाहित लड़की को मनचाहा जीवन साथी मिलने के प्रबल योग है ।
– शिक्षा के क्षेत्र में शोध करने वाले विद्यार्थियों को मई 2019 के बाद सफलता मिल सकती है ।
– मीन राशि के जातक पूर साल भर पीपल के पेड़ को जल चढ़ाने के बाद सरसों के तेल का दीपक जरूर जलावें । ऐसा करने से सभी मनोकामना 2019 में पूरी हो सकती हैं ।

Related Articles

Back to top button