मनोरंजन

खुला बड़ा राज, आसिम रियाज श्रुति तुली के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे

नई दिल्ली : टेलीविजन शो बिग बॉस—13 के घर में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी चल रही है। वहीं आसिम की रियल स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा किया है मॉडल और टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने। स्पॉटब्वॉय ने रिपोर्ट में दावा किया है कि आसिम रियाज न सिर्फ श्रुति तुली को डेट कर चुके हैं। बल्कि उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे हैं। सोनल वेंगुर्लेकर आसिम रियाज की करीबी दोस्त रह चुकी हैं। सोनल ने कहा है कि आसिम और श्रुति डेटिंग कर रहे थे। जब वह उनके घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि दोनों लिव इन रिलेशन में भी हैं। सोनल ने कहा कि वह उमर की दोस्त थीं। उमर ने ही उन्हें आसिम और उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में श्रुति तुली से मिलवाया था।

सोनल की मानें तो श्रुति और आसिम डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में थे। हालांकि सोनल वेंगुर्लेकर ने यह भी कहा कि उमर ने उनसे कहा था कि इनकी (आसिम रियाज और श्रुति तुली) आपस में जम नहीं रही है और आसिम श्रुति तुली के साथ ब्रेकअप करना चाहता है। बिग बॉस में कल के एपिसोड में आसिम ने भी सलमान खान के सामने कुबूल किया था कि वह किसी को डेट कर रहे थे, लेकिन अब वह ब्रेकअप कर चुके हैं। इस पर सोनल ने कहा कि जब आसिम ने ये बातें कंफेस की हैं तो अब श्रुति ने ट्वीट कर ये क्यों कहा कि ये बातें गलत है।

Related Articles

Back to top button