स्पोर्ट्स

गैब्रिएल ने रूट से कहा था- लड़कों को पसंद करते हो, तो मांगी माफी

Shannon Gabriel apologizes for do you like boys comment on england captain joe root: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनॉन गैब्रिएल ने समलैंगिक टिप्पणी मामले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से बिना शर्त माफी मांग ली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गैब्रिएल पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से संबंधित टिप्पणी करने का दोषी पाया था और फिर उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

गैब्रिएल ने एक बयान में कहा, ‘मेरे टीम साथी और इंग्लैंड टीम के सदस्य, खासकर उनके कप्तान रूट, मैं अपनी टिप्पणी के लिए बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं जो कि मैदान पर किए गए टिप्पणी के संदर्भ में है. मुझे लगता है कि यह अप्रभावी था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह अपमानजनक था और इसके लिए मुझे बेहद अफसोस है.’

आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के बाद गैब्रिएल पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके खाते में तीन डीमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया था. 24 महीने के अंदर गैब्रिएल के खाते में आठ डिमेरिट अंक हो गए थे, जिस कारण उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया.

गैब्रिएल ने कहा, ‘दोनों खिलाड़ियों के बीच टिप्पणियों का आदान-प्रदान, मैदान पर एक दबावपूर्ण समय के दौरान हुआ. जब मैंने रूट से कहा, ‘मैं अपने दबाव से बाहर आने की कोशिश कर रहा हूं, तुम क्यों मुझे देखकर मुस्कुरा रहे हो? क्या तुम लड़कों को पसंद करते हो?.’

तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘रूट की टिप्पणी को स्टंप्स के माइक द्वारा सुन लिया गया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘इसे अपमान के रूप में न लें. समलैंगिक होने में कुछ भी गलत नहीं है.’ फिर मैंने भी उन्हें जवाब दिया और कहा, ‘मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मेरी तरफ देखकर आपको मुस्कुराना बंद कर देना चाहिए.’

Related Articles

Back to top button