उत्तर प्रदेश

गोंडा में में एक के बाद एक चार सिलेंडर फटे

cylinder-blast_1466072855गोंडा के धानेपुर में गैस रिफलिंग के दौरान गैस लीक होने से एक के बाद एक लगातार चार सिलेंडर फट गए। इस हादसे में चार साल की बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए।

गोंडा के धानेपुर थानाक्षेत्र के कस्बा चौक बाजार निवासी प्रभुनाथ की किराने की दुकान है। इसके साथ ही वह गैस रिफिलिंग का काम भी करता है। 

गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बड़े गैस सिलिंडर से छोटे गैस सिलिंडर में रिफिलिंग करते समय अचानक गैस लीक होने लगी। प्रभुनाथ कुछ समझ पाता तब तक एक सिलिंडर में आग लग गई और सिलिंडर फट गया।

सिलेंडर की आग ने किराने की दुकान को चपेट में ‌ले लिया। तभी दुकान में रखे तीन सिलेंडर और फट गए। सिलेंडर के धमाकों से पूरा इलाका गूंज उठा।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार पहुंचे तब तक दुकानदार प्रभुनाथ, उसका भाई शिवनाथ, प्रभुनाथ की चार साल की बेटी नैनसी व दुकान पर काम करने वाला दस साल का नसीब अली आग की चपेट में आ चुके थे।

घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

Related Articles

Back to top button