राज्य

गौहत्या करने वालों के खिलाफ सख्‍त कानून होने चाहिए: साक्षी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-

Sakshi Maharaj ( Swami Sachchidanand Hari Sakshi Maharaj ) is a member of the BJP and RSS  and MP from Unnao, UP  Photo by : J Suresh

भुवनेश्वर: उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित इंटरनेशनल हिंदू महासभा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘नेताओं को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है अन्यथा उन्हें सार्वजनिक जगहों पर मार खाने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान साक्षी महाराज ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद की पिटाई करने वाले अपनी पार्टी के विधायक का समर्थन भी किया। उन्होंने इसे राशिद के कदम पर इसे बीजेपी विधायक की ‘स्वाभाविक प्रतिक्रिया’ करार दिया। उन्होंने कहा कि नेता हो या आम जनता उन्हें लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के निर्दलीय विधायक पर हमला सिर्फ एक प्रतिक्रिया थी। उनके काम ने लोगों की भावनाओं को आहत किया और इस कारण उनकी पिटाई हुई।’’गौरतलब है कि हाल ही में राशिद द्वारा श्रीनगर में बीफ पार्टी का आयोजन करने पर विधानसभा में बीजेपी विधायक ने उनकी पिटाई कर दी थी। गाय की सुरक्षा की वकालत करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि गौहत्या करने वालों के खिलाफ कड़े कानून होने चाहिए। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विवादित बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बीफ खाना बंद कर देना चाहिए।साक्षी महाराज ने राम मंदिर मसले पर बात की और कहा कि राम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार में बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह आज कल में नहीं बल्कि निश्चित रूप से मोदी सरकार में ही बनेगा।’’

Related Articles

Back to top button