फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

चार महिला खिलाड़ियों ने जहर खाया

saiनई दिल्ली/अलपुझा : केरल के अलपुझा स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के जलक्रीडा केंद्र में चार नाबालिग महिला खिलाड़ियों ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इसमें 15 वर्षीय खिलाड़ी अपर्णा की गुरुवार तड़के मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है। खिलाड़ियों ने सुसाइड नोट में सीनियरों पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए: खेल मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साई महानिदेशक इंजेती श्रीनिवासन को केरल रवाना किया गया है। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा,‘यदि साई का कोई भी अफसर दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ 6 घंटे बाद अस्पताल पहुंचीं : पुलिस ने बताया कि इन लड़कियों ने साई महिला हॉस्टल में बुधवार अपराह्न् करीब तीन बजे जहरीला फल ओथालांगा खा लिया। उन्हें रात नौ बजे अस्पताल ले जाया गया। ऐसी आशंका है कि फल का जहर मांसपेशियों तक पहुंच गया हो। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले साल भी इंचियोन एशियाई गेम्स से पहले दिल्ली में ट्रेनिंग के दौरान महिला एथलीटों ने कोच द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। साई के महानिदेशक ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच करेंगे।

Related Articles

Back to top button