अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने 3 लाख सैनिक कम किए, जानें क्यों उठाया यह कदम

चीन ने सोमवार को कहा कि उसने 23 लाख सैनिकों के संख्याबल वाली अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी( पीएलए) में तीन लाख सैनिक कम कर दिए हैं. अब पीएलए में 20 लाख सैनिक रह गए हैं. इस कदम का मकसद दुनिया की सबसे बड़ी थलसेना को आधुनिक युद्ध जीतने में सक्षम बनाना है.चीन ने 3 लाख सैनिक कम किए, जानें क्यों उठाया यह कदम

चीनी सेना में अब महज 20 लाख सैनिक रह जाएंगे 
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस( एनपीसी) को सौंपी गई अपनी वार्षिक कार्य रिपोर्ट में यह घोषणा की. ली ने कहा कि सेना ने जवानों की संख्या में तीन लाख की कटौती के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है जिससे23 लाख सैनिकों के संख्याबल वाली पीएलए में अब महज20 लाख सैनिक रहेंगे.

Related Articles

Back to top button