जीवनशैली

चेहरे पर करे फेस वाश का प्रयोग

अक्सर हर लड़की यह जरुर सोचती होगी कि क्या उसकी त्वचा के लिये फेस वॉश प्रयोग करना सही है या नहीं? आज हम आपको इसी बात  की जानकारी देंगे की फेस वॉश का प्रयोग करने से क्या-क्या लाभ होते हैं और यह किस तरह से साबुन के मुकाबले अच्छा होता है.चेहरे पर करे फेस वाश का प्रयोग

फेस वाश के लाभ 

1- फेस वॉश चेहरे का प्राकृतिक तेल नहीं छीनते जबकि साबुन में यही उल्टा होता है.साबुन लगाने के बाद चेहरा की स्किन सूख जाती है और नमी गायब हो जाती है.

2- अगर आपका चेहरा ड्राई है तो उस हिसाब से ग्लीस्रीन या फिर माइस्चराइजर मिश्रित वाला फेस वॉश ही चुने.

3-साबुन से चेहरा धुलने के बाद स्किन रूखी हो जाती है जिस पर खुजली होती है. इससे चेहरा जलने लगता है और त्वचा को नुकसान भी होता है.

4-फेस वॉश खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसमें स्क्रब ना मिला हो क्योंकि ऐसे फेस वॉश रोजाना यूज़ करने से स्किन खराब हो जाती है. हमेशा बिना स्क्रब वाला ही फेस वॉश खरीदें.

Related Articles

Back to top button