जम्मू-कश्मीर में छात्रों को राष्ट्रगान गाने से रोका
भदरवाह (जम्मू-कश्मीर)। प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के कुछ छात्रों ने सुबह की प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान गाने से कथित रूप से स्कूल प्रबंधन द्वारा रोके जाने के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया। इस मामले की जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आरोपों को खारिज करते हुए छात्रों को भड़काने के खिलाफ साम्प्रदायिक राजनीति का हाथ बताया। डोडा जिले के भदरवाह क्षेत्र के भागवाह स्थित एक उच्चतर माध्यमिक स्कूल के कुछ छात्रों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक तथा एक शिक्षक ने कल सुबह प्रार्थना सभा में उन्हें राष्ट्रगान गाने से रोक दिया। प्रदर्शन के बाद डोडा के उपायुक्त भूपिन्दर कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनायी है। कुमार ने जांच के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, स्कूल में राष्ट्रगान गाने से कोई छात्रों को नहीं रोक सकता। सुबह की प्रार्थना सभाओं में एक अधिकारी मौजूद रहा करेगा। उपायुक्त ने कहा, सहायक आयुक्त :राजस्व: वैभव कोहली की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति को सूचित कर दिया गया है और वह एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि स्कूल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि मामले को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने तथा छात्रों को भड़काने के पीछे साम्प्रदायिक राजनीति का हाथ बताया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा, मैंने कभी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया और न हीं कभी छात्रों को राष्ट्रगान गाने से रोका। मैंने सिर्फ कुछ छात्रों से कहा कि वे अपने सहपाठियों को जबरन राष्ट्रगान गाने पर मजबूर ना करें। उन्होंने कहा, मैं समक्ष नहीं पा रहा हूं कि इसके पीछे कौन है, और इस मुददे को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है।