Political News - राजनीतिअजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्ड

जया बच्चन सपा की फिर से राज्यसभा उम्मीदवार, नरेश अग्रवाल का कटा टिकट

लखनऊ। राज्यसभा चुनावों के लिए जया बच्चन को समाजवादी पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। सपा सांसद नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा, चौधरी मुनव्वर सलीम, आलोक तिवारी, जया बच्चन और दर्शन सिंह यादव का कार्यकाल अगले माह राज्यसभा से खत्म हो रहा है। विधानसभा में समाजवादी पार्टी की जो स्थिति है उसमें वह एक ही उम्मीदवार को राज्यसभा भेज सकती है। पार्टी इस बात को लेकर असमंजस में थी कि किसे दोबारा उच्च सदन भेजा जाये।
आखिरकार जया बच्चन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी। पार्टी के इस फैसले से नरेश अग्रवाल नाराज बताये जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने पास बचे 10 अतिरिक्त वोट बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देने का वादा कर दिया है। पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के भी मत लेकर अपना एक संयुक्त उम्मीदवार जिताने के प्रयास में सपा और बसपा हैं, लेेकिन भाजपा भी अपना 9वां उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है और अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में एक और राजनीतिक भिड़ंत देखने को मिलेगी। भाजपा का प्रयास रहेगा कि जनता में यह संदेश जाये कि सपा और बसपा मिलकर भी कुछ नहीं कर सकते।

Related Articles

Back to top button