व्यापार

जल्द जारी होगा 2,000 रुपए का नोट

indian-currency_20161022_152317_22_10_2016नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही नया नोट जारी करने जा रहा है। यानी 50, 100, 500 और 1000 रुपए के बाद अब जल्द ही 2000 रुपए का नोट आपके हाथ में हो सकता है। इस नोट की छपाई काफी पहले ही शुरू हो चुकी है। अब बस इसे बाजार में उतारा जाना बाकी है। गौरतलब है कि आरबीआई इससे पहले 10,000 का नोट जारी कर चुकी है।

जानकारी के मुताबिक यह नोट मैसूर की करेंसी प्रिंटिंग प्रेस में छापा जा रहा है। हालांकि सरकार ने इस नोट के बाजार में आने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भारत में करेंसी नोट और सिक्कों की छपाई व ढलाई सिक्यूेरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसएमपीसीआईएल) की आठ इकाइयों में की जाती है। यह वित्तस मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक कंपनी है।

जहां एक ओर आरबीआई बाजार में 2000 रुपए का नोट लाने की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को बड़े नोटों पर रोक लगानी चाहिए, ताकि इससे काले धन पर अंकुश लगाया जा सके।

गौरतलब है कि 1938 में आरबीआई 10,000 का नोट छापती थी, जो बाद में 1946 में बंद कर दिया गया। आरबीआई ने दोबारा 1954 में 10,000 का नोट छापना शुरू किया और इसे 1978 में दोबारा बंद कर दिया गया। नोट छापने में उपयोग होने वाला कागज कपास और कपास रेशे से बना होता है।

Related Articles

Back to top button