जीवनशैली

जानिए साबूदाना खाने से क्या फायदा होता है

व्रत के दिनों में साबूदाना हर व्रत करने वाले की पहली पसंद होती है।  इससे भरपूर एनर्जी मिलती है और स्वाद में भी यह बेमिसाल है। आइए जानते हैं इसको खाने से क्या फायदा होता है।

100-sabudana-tikki-recipe01_5

1- त्वचा – साबूदाने का फेसमास्क बनाकर लागाने से चेहरे पर कसाव आता है, और झुर्रियां भी कम होती है।

2-हड्डियां- साबूदाने में कैल्शियम, आयरन, विटामिन-के भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने और अवश्यक लचीलेपन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

3- गर्मी पर नियंत्रण – एक शोध के अनुसार साबूदाना आपको तरोताजा रखने में मदद करता है, और इसे चावल के साथ प्रयोग किए जाने पर यह शरीर में बढ़ने वाली गर्मी को कम कर देता है।

4- ब्लड प्रेशर – साबूदाने में पाया जाने वाल पोटेशियम रक्त संचार को बेहतर कर, उसे नियंत्रित करता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा यह मांसपेशियों के लिए भी फयदेमंद है।

5-थकान – साबूदाना खाने से थकान कम होती है। यह थकान कम कर शरीर में आवश्यक उर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है।

Related Articles

Back to top button