स्वास्थ्य

जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए आजमाएं ये TIPS

96337-joint-pain-1नई दिल्ली: आजकल कम उम्र में ही लोगों को जोड़ो का दर्द अपनी जकड़ में लेने लग गया है। जोड़ों के दर्द होने पर काफी तकलीफ होती है और इंसान एक वक्त के लिए तो झल्ला ही जाता है। जोड़ों और गठिया के दर्द से आराम चाहते हैं तो अपने खान पान का जरूर ध्यान रखें।  कई शोधों से पता चला है कि जो लोग नियमित रूप से खाने में लहसुन और प्याज लेते हैं उनमें गठिया होने की संभावना कम हो जाती है। इसके अलावा, जोड़ों के दर्द में प्राकृतिक इलाज भी काफी फायदेमंद होता है। इस रोग का उपचार करने में तुलसी बड़ी कारगर भूमिका निभाती है क्योंकि तुलसी में वात विकार को मिटाने का प्राकृतिक गुण होता है। तुलसी का तेल बनाकर दर्द वाली जगह लगाने से तुरंत आराम मिलता है। 

गठिये के दर्द से छुटकारा पाने के लिए ये तरीकें आजमाएं

वजन कम करें

जोड़ो और गठिए के दर्द में बढ़ा हुआ वजन भी अहम भूमिका निभाता है। हम जानते हैं कि ज्यादा वजन जोड़ों में ज्यादा दवाब देता है और हमारे ज्वॉइन्ट्स में पेन होने लगता है। वजन बढ़ने से खासकर घुटनों, पेरों के तलवों और हिप्स में काफी दर्द होता है। इसलिए, अगर आप जोडो़ं के दर्द से निजात पाना चाहते हैं तो अपना वजन कम करें।

जमकर एक्सरसाइज करें

आप जितना ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं आपको उतना फायदा होता है। एक्सरसाइज करने से वजन कम तो होता ही है साथ में जोड़ों के दर्द से भी निजात मिलता है। रोज एक्सरसाइज करने से जोड़ों में फेक्सविलिटी आती है और दर्द की संभावना कम रहती है। आप दौड़ने के अलावा, एरोबिक और तैराकी भी कर सकते हैं। 

हॉट और कोल्ड थैरेपी

हॉट और कोल्ड थैरेपी जोड़ों के दर्द में काफी आरामदेहक साबित होती है।  एक पतीले में पानी गर्म करके उसमें एप्सम सॉल्ट मिलाएं। इस पानी में पैरों को 10 से 15 मिनट तक डुबोकर रखें। इस दौरान पैरों को हल्का-हल्का मलते रहें। पानी की गर्मी और मालिश से त्वचा के रोम-छिद्र खुल जाते हैं और एप्सम सॉल्ट शरीर के अंदर से यूरिक एसिड को बाहर खींच लेता है। पैरों को पोंछ लें और ढंक दें। 
इसके बाद हाथ और कोहनी को भी डुबोएं। ध्यान रहे कि पानी गर्म ही रहे। 10 से 15 मिनट बाद हाथों को भी पोंछकर ढंक लें। ताकि पसीना आ जाए। दिन भर में तीन बार इस क्रिया को दोहराएं। 

अपने खाने में सही फैटी एसिड शामिल करें
प्रत्येक व्यक्ति को अनुकूल स्वास्थ्य के लिए अपने खाने में ओमेगा-3 फैटी एसिड को शामिल करना चाहिए। इसमें शामिल वसा से भी गठिया के दर्द में फायदा मिलता है। फिश ऑइल में काफी मात्रा में ओमेगा-3 एसिड होता है। इसका सेवन जोड़ों के दर्द और गठिया में लाभकारी होता है।

 

Related Articles

Back to top button