अन्तर्राष्ट्रीय

झूठ बोलने के आदी हैं ट्रंप : बर्नी सैंडर्स

वाशिंगटन, (ईएमएस)। वरमॉन्ट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने मीडिया को निशाना बनाने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि वह झूठ बोलने के आदी हैं। सैंडर्स ने कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा, ट्रंप के अनुसार, लोगों को सिर्फ उनकी तरफ से आने वाली खबरों पर भरोसा करना चाहिए, जबकि बाकी सभी खबरों को नजरअंदाज कर देना चाहिए।

सर्वसत्ताधिकारवाद यही सोच है। गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवारी के लिए भाग्य आजमाने वाले सैंडर्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, हमें सच बताने के लिए डोनाल्ड ट्रंप हैं, जो झूठ बोलने के आदी हैं। सैंडर्स के ये ट्वीट ट्रंप द्वारा ट्विटर पर पांच मीडिया संगठनों को ‘अमेरिकी लोगों के दुश्मन’ बताए जाने के बाद आए हैं। विदित हो कि ट्रंप ‘फर्जी खबरों’ के लिए लगातार मीडिया संगठनों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने अपने कई ट्वीट में सीएनएन, न्यूयार्क टाइम्स तथा अन्य समाचार संगठनों को निशाना बनाया।

Related Articles

Back to top button