स्पोर्ट्स

टेस्ट क्रिकेट के प्रति बेरूखी से एंडरसन दुखी

लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों की बेरूखी से दुखी हैं। एंडरसन के अनुसार ट्वेंटी-20 क्रिकेट के आने से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से घटी है। एंडरसन ने कहा कि ट्वेंटी-2 अंतरराष्ट्रीय मैच की शुरुआत 2005 में हुई थी और तब से लेकर यह काफी तेजी से आगे बढ़ा है। इसी कारण टेस्ट मैचों में दर्शक नजर नहीं आ रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट के प्रति बेरूखी से एंडरसन दुखी

इंग्लैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले एंडरसन ने कहा, ’यह एक चिंता का विषय है। यदि आप विश्व में दर्शकों की संख्या को देखें तो आपको पता चलेगा कि टेस्ट क्रिकेट का पतन हुआ है। सिर्फ इंग्लैंड ही एकमात्र ऐसा देश बचा है जहां पांचों दिन टेस्ट मैच देखने के लिये भारी संख्या में दर्शक आते हैं।’ इंग्लैंड के लिये 122 टेस्टों में रिकॉर्ड 467 विकेट लेने वाले एंडरसन इस समय कंधे की चोट से उबर रहे हैं और अब वह अगले तीन महीने लंकाशायर की तरफ से खेलेंगे। इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। एंडरसन के अनुसार ट्वेंटी-20 को देखना अच्छा लगता है क्योंकि इसे बच्चे और युवा अधिक देखने आते हैं पर यहां कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टेस्ट खेलना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button