टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट : खिताबी मुकाबला हालैंड और बेल्जियम के बीच

भुवनेश्वर। हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला हालैंड और बेल्जियम के बीच खेला जायेगा। भुवनेश्वर में खेले गये पहले सेमीफाइनल में ओलम्पिक रजत विजेता बेल्जियम ने तूफानी अंदाज में इंग्लैंड को 6-0 से रौंदकर फाइनल में जगह बनायी जबकि विश्व रैंकिंग में चाैथे नम्बर की टीम हालैंड ने सांस रोक देने वाले मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट के जरिये आस्ट्रेलिया को 3-4 से धाराशायी कर खिताबी मुकाबले के लिये शंखनाद किया।


हालैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुये नौवें और 20वें मिनट में गोल दागे जबकि आस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी करते हुये मैच को 2-2 पर खत्म किया। बाद में पेनाल्टी शूटआउट में हालैंड ने विश्व की नम्बर एक टीम और दो बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को हार के लिये विवश कर दिया।
हालैंड ने मैच के शुरू से ही आक्रामक शैली का मुजाहिरा किया और उसे इसका फायदा भी मिला जब नौवें मिनट में 11 नम्बर की जर्सी में स्क्रूमन ग्लेन में गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जबकि मैच के 20वें मिनट में हालैंड को दूसरी सफलता मिली जब सेवे वान ने शानदार गोल कर आस्ट्रेलिया को चौंका दिया। पहले हाफ में हालैंड को चार और आस्ट्रेलिया को दो पेनाल्टी कार्नर मिले थे मगर कंगारू मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
दूसरे हाफ में आस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुये तेज तर्राक खेल का प्रदर्शन किया और 45वें मिनट में टिम हावर्ड ने गोल दाग कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। मैच के आखिरी लम्हों में हावर्ड ने एक और गोल कर मैच को अतिरिक्त समय के लिये जाने पर मजबूर कर दिया।
इससे पहले एलेक्सेंडर हेंड्रिक्स के दो गोलों के सहारे ओलम्पिक रजत विजेता बेल्जियम ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में शनिवार को 6-0 से रौंद कर हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बेल्जियम ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनायीं है जबकि इंग्लैंड को लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम ने चार गोल तो मात्र 11 मिनट के अंतराल में दागे। विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने आठवें मिनट में ही टॉम बून के मैदानी गोल से बढ़त बना ली। साइमन गोगनार्ड ने 19 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया।
सेड्रिक चार्लियर ने 42 वें मिनट में तीसरा, हेंड्रिक्स ने 45 वें मिनट में चौथा और 50 वें मिनट में पांचवां तथा सेबेस्टियन डोकियर 53 वें मिनट में छठा गोल कर इंग्लैंड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button