अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप का दावा- वुहान लैब में ही तैयार हुआ कोरोना, ‘मेरे पास सबूत हैं’

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना फैलाने के लिए एक बार फिर चीन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा किया है कि चीन के वुहान लैब से ही कोरोना वायरस निकला है. ट्रंप ने गुरुवार को चीन पर नए टैरिफ की धमकी भी दे डाली. उन्होंने दावा किया है कि वुहान के शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और उनके पास इसके सबूत भी हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने ऐसा कुछ देखा है या आपके पास ऐसे कोई सबूत हैं जिससे आप इतने यकीन के साथ कह सकते हैं कि वुहान से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई. तो उन्होंने कहा, “हां, मेरे पास हैं”.

जब पत्रकारों ने उनसे सबूत देने को कहा तो ट्रंप ने कहा कि, ”ये मैं आपको नहीं बता सकता”.

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह चीन पर अमेरिकी ऋण दायित्वों (US debt obligations to China) को रद्द कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि वह चीन पर टैरिफ बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button