उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

तस्कर गिरफ्तार, 12 लाख कीमत के 695 जिन्दा कछुए बरामद


वाराणसी : रोहनियां पुलिस ने लग्जरी कार में सवार एक तस्कर को दबोच कर उसके पास से 695 जिन्दा कछुआ बरामद किये हैं। बरामद कछुओं की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। जगदीशपुर अमेठी निवासी फूल मोहम्मद अली की गिरफ्तारी के बाद सीओ सदर ने बताया कि शनिवार की देर रात गश्त के दौरान रोहनिया पुलिस को एक तस्कर द्वारा पश्चिम बंगाल से लग्जरी कार में भारी मात्रा में कछुआ लाये जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने अखरी चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेंकिग शुरू कर दी। इसी दौरान एक आसमानी रंग की कार आती दिखी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार चालक को रूकने का इशारा किया तो कार चालक दस कदम पहले ही गाड़ी रोककर सड़क किनारे के खन्दक में कूद कर भागा। उसके साथ कार में सवार युवक भी कूद कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर कार चालक को पकड़ लिया जबकि कार में सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि वह और उसका भागा साथी कछुओं की तस्करी करते हैं। चालक की निशानदेही पर कार की डिग्गी में 10 बोरों में रखे 695 जिन्दा कछुए बरामद हुए। पूछताछ में चालक ने बताया कि जौनपुर से कछुआ खरीदकर पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊंचे दाम में बेचे जाते हैं। इस गोरखधंधे के बारे में किसी को शक न हो, इसके लिए लग्जरी गाड़ी बुक करके कछुए पश्चिम बंगाल ले जाए जाते हैं। पुलिस टीम ने वन विभाग को सूचना देकर बरामद कछुओं को उनके हवाले कर दिया है। सीओ सदर ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे रविवार को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button