अन्तर्राष्ट्रीय

तूफान के मद्देनजर चीन में हाई अलर्ट

tufhanबीजिंग (एजेंसी)। चीन में तूफान हैयान के मद्देनजर रविवार को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। रेड अलर्ट चीन की चेतावनी प्रणाली का सर्वोच्च स्तर है। हैयान के कारण हैनान प्रांत में भारी बारिश हुई है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रपट के अनुसार  चीन के मौसम विज्ञान प्रशासन ने चेतावनी दी है कि फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद तूफान ग्वांगशी झुआंग स्वायत्तशासी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। हैनान के सान्या शहर में 13 ००० से अधिक व्यक्तियों को खाली करा लिया गया है और 4०० से अधिक नौकाओं को बंदरगाह में वापस बुला लिया गया है  क्योंकि तूफान के कारण यहां भारी बारिश हो रही है। हैनान के दो हवाईअड्डों -सान्या और हैकू- पर 2०० से अधिक उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या उनमें देरी हुई है। तूफान में नौका को लंगर से जोड़ने वाली रस्सी के टूट जाने के कारण नौका डूब गई  जिसके कारण छह लोगों के समुद्र में लापता होने की आशंका है। अमेरिकी नौसेना के संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र ने अनुमान जाहिर किया है कि हैयान वियतनाम में भी तबाही मचाएगा। वियतनाम ने तूफान के पहुंचने से पहले ही 6०० ००० व्यक्तियों को खाली करा लिया है। यहां तूफान के सोमवार सुबह पहुंचने की संभावना है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। हैयान इस वर्ष चीन से टकराने वाला 3०वां और सबसे शक्तिशाली तूफान है। चीन में यह शनिवार शाम छह बजे पहुंचा।

Related Articles

Back to top button