टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

दबाव वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं : शार्दुल

लीड्स  । भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि बेंच से आकर सीधे दबाव वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता। मंगलवार को अंतिम मैच में ठाकुर को सिद्धार्थ कौल की जगह मौका दिया गया लेकिन जो रूट के 13वें एकदिवसीय शतक की बदौलत इंग्लैंड ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। 26 वर्षीय शार्दुल को तीसरे वनडे में शामिल किया गया तो उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शार्दुल ने 13 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे।

 

शार्दुल ने जो 2 छक्के लगाए वो देखने के लायक रहे। इसी के साथ शार्दुल इस सीरीज में भारत की ओर से छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। ठाकुर ने हार के बाद कहा, ‘मैं साउथ अफ्रीका में अंतिम मैच में खेला था और तब हमने सीरीज जीती थी। इस मैच में खेलते हुए बेशक मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि यह निर्णायक मैच था। जब आपको दबाव की स्थिति में रखा जाता है तो यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है कि वह अपना शीर्ष खेल दिखाए। कभी कभी नतीजे आपके पक्ष में होते हैं और कभी नहीं।एजेंसी.

Related Articles

Back to top button