फीचर्डराष्ट्रीय

दिल्ली से काठमांडू के लिए आज से वोल्वो बस सेवा

delhi volvoनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से पड़ोसी देश नेपाल भारत के और करीब आने जा रहा है। अब दिल्ली से काठमांडू (नेपाल) के लिए सीधी बस सेवा मिलेगी। इस बस सेवा की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। पहले दिन की बस सेवा शाम को शुरू होगी। इसके बाद हर दिन सुबह 10 बजे एक बस काठमांडू के लिए रवाना होगी। डीटीसी के वरिष्ठ प्रबंधन आर.एस. मिनास ने बताया कि यह बस 36 घंटे में अपना सफर तय करेगी और हर 6 घंटे पर एक निर्धारित स्टॉप पर रुकेगी। नेपाल जाने के लिए भले ही किसी पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं हो लेकिन इस बस से सफर करने वाले यात्री को एक पहचान पत्र लेकर चलना होगा। सेवा के लिए निजी बस सेवा कंपनी की मदद ली जाएगी। बस वातानुकूलित होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और नेपाल के बीच यात्री परिवहन के नियमन पर द्विपक्षीय समझौते को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को इसी प्रकार के द्विपक्षीय समझौते दक्षेस के अन्य देशों के साथ करने के लिए अधिकृत किया है।

Related Articles

Back to top button