दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्‍ली: आज सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां, सोमवार को हुए 1,000 से ज्‍यादा चालान

delhi-odd-even-cars-traffic-pollution-afp_650x400_81451648771 (1)नई दिल्‍ली: दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले का आज पांचवां दिन है। आज 5 तारीख है और आज सड़कों पर सिर्फ़ ऑड नंबर की कारें चलेंगी।

ऑड-ईवन नियम लागू होने के बाद सबको सोमवार का इंतज़ार था, लेकिन अच्छी बात ये है कि ऑड-ईवन नियम का असर सोमवार को भी दिखा। आम दिनों की तुलना में सड़कों पर गाड़ियां काफ़ी कम थीं। ऑड ईवन फॉर्मूले के चौथे दिन प्रदुषण के स्तर में कमी दिखी, लेकिन देश के 10 टॉप प्रदूषित शहरों में पांच इलाके अब भी दिल्ली के हैं। सोमवार को एक हज़ार चालीस लोगों का चालान हुआ।

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए डीटीसी बसों के फेरों को भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा मेट्रो के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। सोमवार को दिल्ली मेट्रो से 22 लाख 85 हज़ार से ज़्यादा यात्रियों ने यात्रा की। पिछले सोमवार को 20 लाख 51 हज़ार लोगों ने यात्रा की थी।

 

Related Articles

Back to top button