टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

Earthquake: मणिपुर में 5.5 की तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

नई दिल्‍ली: मणिपुर में सोमवार को 5.5 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप शाम आठ बजकर 12 मिनट पर दर्ज किया गया। बताया जाता है कि भूकंप के झटकों से दहशतजदा लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र मणिपुर से 15 किलोमीटर पश्चिम में मोइरांग इलाके में बताया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि हाल के दिनों में भारत के अलग अलग हिस्‍सों में भूकंप के कई झटके दर्ज किए गए हैं।

बीते 22 मई को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सबुह 03:26 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी। लॉकडाउन के दौरान बीते 50 दिन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली चार बार भूकंप के झटकों से हिल चुकी है। हालांकि, हर बार गनीमत यह रही है कि रिएक्टर पैमाने पर इन भूकंपों की तीव्रता कम थी। जानकार बताते हैं कि लिथोस्फीयर की प्लेट्स आपस में रगड़ खा रही हैं इसलिए भूकंप के झटके आ रहे हैं। बीते 12 मई को भी नेपाल में भी 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

Related Articles

Back to top button