अजब-गजब

दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी बनाने का दावा, फोल्ड कर कहीं भी ले जाएं


आगरा : दुनिया की सबसे बड़ी दावा एक छात्रा ने किया है। इसकी खासियत है कि इसे फोल्ड कर कहीं भी आसानी से ले जाया सकता है। युवक दयालबाग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहा है। 67 इंच की ये घड़ी सुर्खियों में है। 57 इंच की घड़ी बना चुका है छात्रदयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का छात्र सम्पन्न सक्सेना इन दिनों 67 इंच की घड़ी बनाकर सुर्खियों में है। बकौल सम्पन्न सक्सेना यह दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी है, इससे पहले 57 इंच की घड़ी अभी तक बनाई गई है, जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हो चुकी है। इस घड़ी को बनाने के बाद सम्पन्न का कहना है कि उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेक किया है और अब वह लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाएंगे। पिता से मिली प्रेरणासम्पन्न मूल रूप से फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद के रहने वाले हैं। घड़ी बनाने की प्रेरणा उन्होंने अपने पिता से ली है।

Related Articles

Back to top button