स्पोर्ट्स

धोनी बनने की कोशिश में बन गए पांड्या! भद्दे कमेंट के बाद ट्रोल हुए पाक कप्तान सरफराज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद आज विवादों से घिरे नजर आ रहे हैं। उन्होंने द. अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी पर रेसिस्ट कमेंट मार दिया था। उन्होंने द. अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फेलुक्वायो पर टिप्पणी कर दी थी। मालूम हो कि इन दिनों पाक और द. अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। ये सीरीज का दूसरा मैच था।

धोनी बनने की कोशिश में बन गए पांड्या! भद्दे कमेंट के बाद ट्रोल हुए पाक कप्तान सरफराजमालूम हो कि विकेटकीपिंग कर रहे सरफराज को फेलुक्वायो और ओपनर वान डेर डुस्सान पर गुस्सा आया क्योंकि वो जीत की ओर तेजी बढ़ रहे थे। 37 ओवर में सरफराज ने कहा- अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है। (Hey black guy, where’s your mother sitting today? What [prayer] have you got her to say for you today?)

ये बात उन्होंने तब कही जब फेलुक्वायो जब रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागे। फेलुक्वायो उस मैच में नाबाद रहे थे। उन्होंने 69 रन बनाए थे। इसी के साथ वो सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी थी। वहीं मौजूद ऑन एयर कमेंटेटर माइक हैजमैन ने पाक क्रिकेटर से कमेंटर बने रमिज रजा से पूछा कि सरफराज ने क्या कहा तो उन्होंने कहा कि ये तो बताना मुश्किल है, काफी लंबा वाक्य था। बताया जा रहा है कि इस हरकत पर आईसीसी अब सरफराज तो सजा देगी। उनकी ये हरकत अनुशासनहीनता के अधीन आ सकती है।

सब सरफराज की आलोचना कर रहे हैं। सौरभ मलहोत्रा ने लिखा – Never have taken to Sarfaraz for the way he shouts at his fielders openly, but racism was the last straw. Definitely not someone who should be leading an international cricket team. Ban should only be the start for his racist comments.

अजमल जामी ने लिखा- Those were racist remarks, Captain #Sarfraz! You should apologies for your words even if you think you were trying to be funny, clearly you weren’t. Go and seek apologies from #Phehlukwayo in the true spirit of the game. Shukriya!

Related Articles

Back to top button