टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा यूएस ओपन को लेकर कोई दबाव नहीं

नई दिल्ली (ईएमएस) । विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा कि वह साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन को लेकर किसी प्रकार का दबाव महसूस नहीं कर रही हैं।  मैं इस टूर्नामेंट को महत्वपूर्ण मान रही हूं लकिन मैं किसी प्रकार का दबाव महसूस नहीं कर रही। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मुकाबला कड़ा है।

मेरे लिए यह बड़ी चुनौती होगी, पिछले साले मैं पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी इसलिए यह साल मेरे लिए और बुरा नहीं हो सकता। हालेप ने कहा, मुझे खुद पर विश्वास है, मुझे पता है कि काइया खतरनाक है लेकिन मैं मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होकर अपना 100 प्रतिशत देना चाहती हूं। हालेप को यूएस ओपन के पहले दौर में एस्टोनिया के काइया कनेपी का सामना करना होगा। हालेप ने कहा कि मैं दबाव महसूस नहीं कर रही। वास्तव में मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं होता, मैं समझती हूं कि मेरे लिए इस टूर्नामेंट में कुछ अंक अर्जित करने का अच्छा मौका है। मरे पास एक बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने के सपने को पूरा करने का मौका है। हालेप ने कहा, इसका मतलब यह नहीं कि मैं टूर्नामेंट जीत जाऊंगी।

Related Articles

Back to top button