अन्तर्राष्ट्रीय

नए साल के जश्‍न पर आतंकी हमले का ‘साया’, बेल्जियम ने आतिशबाजी शो रद्द किया

brussels-terror-alert_650x400_81448473663ब्रसेल्‍स:  बेल्जियम के अधिकारियों ने आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में होने वाले आतिशबाजी शो को रद्द कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रसेल्स के मेयर यवान मयेउर ने बुधवार को कहा कि ‘हमने गृह मंत्री के साथ मिलकर गुरुवार शाम ब्रसेल्स में शो का आयोजन न करने का निर्णय लिया है।’

दो संदिग्‍धों की गिरफ्तारी के बाद उठाया कदम
आतिशबाजी शो रद करने का निर्णय दो संदिग्शों की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है। दोनों संदिग्धों की ब्रसेल्स में नव वर्ष के जश्न के दौरान आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की योजना थी। पुलिस ने उन्हें पिछले सप्ताहांत राजधानी ब्रसेल्स व लीज क्षेत्र में छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया।

सुरक्षा के लिहाज से उठाए जाएंगे पर्याप्‍त कदम
यवान के अनुसार, शहर के क्रिसमस बाजार खुले रहेंगे और सिटी सेंटर व रेस्तरां आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button