फीचर्डराष्ट्रीय

नासा के वैज्ञानिक ने सुपर 3० को सराहा

30पटना  (एजेंसी)। अमेरिकी अंतरिक्ष संस्था नासा के वैज्ञानिक नेल पंडित ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित पटना के सुपर 3० का दौरा किया तथा एक घंटे तक सुपर 3० के छात्रों के साथ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने सुपर 3० और यहां के छात्रों की जमकर तारीफ की। वर्ष 1969 में पहली बार चांद लैंडिंग और वर्ष 1976 में मंगल ग्रह पर लैंडिंग कराने में वैज्ञानिक की भूमिका निभाने वाले नेल सुपर 3० के दौरा करने के बाद कहते हैं कि जिस प्रकार चांद पर उतरना कठिन कार्य था उसी प्रकार गरीब परिवार के बच्चों को शीर्षस्थ स्थान पर पहुंचाना भी कठिन कार्य है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अमेरिका में ही सुपर 3० की चर्चा सुनी थी जिस कारण उन्होंने भारत के दौरे पर आने के पूर्व सुपर 3० देखने का कार्यक्रम बनाया था। उन्होंने कहा कि सुपर 3० एक उल्लेखनीय स्थान है। एक घंटे तक बच्चों से बात करने और कई चीजों की जानकारी देने के बाद उन्होंने छात्रों से अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने की सलाह दी। उन्होंने जीवन के मुख्यमंत्र ‘परिश्रम’ को बताते हुए छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस दौरान सुपर 3० के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार से भी मुलाकात की और संस्थान में छात्रों के चयन से लेकर तैयारी कराने तक की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि पिछले 12 वर्षों से आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने में लगी संस्थान सुपर 3० से अब तक 281 छात्रों ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि इसके पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूत रशद हुसैन और जापानी अर्थशास्त्री समेत कई जानी-मानी हस्तियां अब तक सुपर 3० का दौरा कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button