अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

निजी क्षेत्र की अहमियत समझते हैं मोदी :अमरीकी सीनेटर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
PM_Narendra_Modiवाशिंगटन:नेहरू युग के समाजवादी लोकतंत्र के कड़े आलोचक एक अमरीकी सीनेटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुली बाजार अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह निजी क्षेत्र की महत्ता को समझते हैं। रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन के शुभारंभ के दौरान रिपब्लिकन सीनेटर मिच मेककोनेल ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नए प्रधानमंत्री अलग दिशा में बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें निजी क्षेत्र की महत्ता और गंभीरता का अहसास है। दुर्भाग्य से हमारे यहां एेसे राष्ट्रपति हैं जो इस देश में इस तरह की सोच नहीं रखते हैं ।’’ सीनेट के बहुमत के नेता मेककोनेल ने कहा, ‘‘हम बेहद दिलचस्पी से देख रहे हैं क्योंकि भारत अपने कुछ समाजवादी नियम-कायदे से बाहर आ रहा है। नेहरू एक महान भारतीय, महान व्यक्ति थे लेकिन उनका झुकाव सोवियत संघ की आेर था और बुरी आदतों के कारण भारत लंबे समय तक ठहरा रहा।’’ मजबूत भारत-अमरीका संबंधों की जरूरत की हिमायत करते हुए सदन की रूल्स कमेटी के अध्यक्ष पेटे सेसन ने कहा कि मोदी के कार्यकाल के दौरान दुनिया में दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध मजबूत करने का अहसास है।

Related Articles

Back to top button