स्वास्थ्य

नीम के तेल से बने रहे जवान

azadirachta-indica_57f61e7b522d9नीम का तेल नीम के फलो से निकाला जाता है. ये तेल बहुत हे खुशबूदार होता है. जैसे नीम की छाल,पत्तिया ,जड़ आदि सभी चीजे हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुचाने  के काम आती है,

वैसे हे नीम का तेल भी हमारे लिए बहुत लाभकारी होता है. नीम के तेल का उपयोग कई तरह के रोगों के इलाज के लिए किया जाता है .नीम का तेल हमारे स्वास्थ्य और सेहत दोनों के लिए लाभकारी होता है .

1- नीम के तेल के प्रयोग से बालो का झड़ना बंद हो जाता है और बालो की जुए भी ख़त्म हो जाती है .
2-नीम के तेल में एंटी बैक्टिरीअल तत्व पाए जाते है जो दांतो में होने वाली समस्या जैसे -दांतो के दर्द ,दांतो के कैंसर ,दांतो में सड़न आदि से रहत देता है .

3- नीम के तेल से मालिश करने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते है .नीम के तेल से आप फेस वाश भी कर सकते है .
4- नीम के तेल की 12 बूंदो को एक कटोरा नारियल तेल में मिलाकर मालिश करने से आपको  मच्छर नहीं काटेगे.
5- नीम के तेल को लगाने से चेहरे की झुर्रिया कम हो जाती है और आपकी बढ़ती उम्र रुक जाती है .

Related Articles

Back to top button