उत्तर प्रदेश

पड़ोसी मदद करते तो बच जाती मेरे पिता की जान: सरताज

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
dadri-incidentदादरी: उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के कारण अखलाक को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे जाने के मामले में आज उसके पुत्र सरताज ने कहा कि अगर पड़ोसी उनकी मदद के लिए आते तो उनके पिता की जान बच सकती थी। भारतीय वायु सेना में कार्यरत सरताज ने यूनीवार्ता से बातचीत में इस घटना पर अपने पड़ोसियों की लापरवाही पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि‘‘हम लोग पीढियों से इस गांव में रहते आ रहे हैं। यह घर हमारे पुरखों की है। अगर पड़ोसी मदद करते तो हमारे पिता आज जिंदा होते।‘‘सरताज ने कहा ‘‘ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने में मेरी रूचि नहीं है। मैं तो अपने परिवार की सुरक्षा तथा भलाई चाहता हूं। मेरा भाई अब भी आईसीयू में है। हमारी पहली प्राथमिकता उसके स्वास्थ्य को लेकर है। ’’
सरताज के अनुसार डॉक्टरों ने कहा कि उसके भाई के सिर में गंभीर चोटें हैं लेकिन उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देने पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा का आभार व्यक्त किया है। सरताज ने कहा‘‘वायु सेना प्रमुख मेरे परिवार से मिलेंगे इसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं, यह सछ्वावनापूर्ण कदम है। वायु सेना अपने कर्मचारियों को अपने परिवार की तरह मानती है।‘एयर चीफ मार्शल राहा ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा था कि वायु सेना सुरक्षा कारणों से इस परिवार को वायु सेना क्षेत्र में मकान देने पर विचार कर रही है।

Related Articles

Back to top button