ज्ञान भंडार

पढ़िए, वसीम अकरम ने पीएम मोदी से लगाई क्या गुहार?

wasim-akram-modiकराची (2 अक्टूबर) :पाकिस्तान के लीजेंड बोलर और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत की ओर से पाकिस्तान का क्रिकेट बॉयकॉट ख़त्म करने की अपील की है। अकरम का कहना है कि इस गतिरोध से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आहत हैं।

पाकिस्तान इस साल दिसंबर में यूएई में पूरी सीरीज़ के लिए भारत से हरी झंडी मिलने का इंतज़ार कर रहा है। बता दें कि दोनों देशों के बीच 2007 से कोई सीरीज़ नहीं हुई है।

वसीम अकरम के मुताबिक उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से इस टूर को हरी झंडी देने के लिए आग्रह किया है।

वसीम ने कहा, मैंने सुना है कि उन्होंने अपनी कैबिनेट से कहा कि उन्हें पाकिस्तान से खेल के रिश्ते रखने में कोई समस्या नहीं है। इससे क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा।

वसीम के मुताबिक मोदी भारत को सुपरपॉवर बनाने में जुटे हैं और भारत क्रिकेट में सुपरपॉवर हैं। इसलिए उनका कर्तव्य बनता है कि वे दुनिया की ओर देखें और दूसरों की तरक्की में भी सहयोग करें। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि वो इस सीरीज़ को हरी झंडी देंगे।

 
 
 

Related Articles

Back to top button