पांच लुटेरे दबोचे, 26 मोबाइल बरामद
लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थानाक्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने पांच लुटेरों को पकड़ा। इनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 26 मोबाइल बरामद किया हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। महानगर कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र कुमार राय ने बताया कि बीतीरात पुलिस शातिर अपराधियों को धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस ने हजरतगंज निवासी सलमान और अमीनाबाद का रहने वाला मोहम्मद समीर उर्फ सानू को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाये। प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि उन्होंने चार माह पूर्व लोहिया तिराहा स्थित एक मोबाइल की दुकान से अन्य साथी गुड्डू उर्फ काला बच्चा व शिवम संग दुकान में चोरी की। दुकान से विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर भाग निकले थे। साथ ही वे लोग सुनसान इलाके में आने-जाने वाली महिलाओं के झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते हैं। उनके निशानदेही पर पुलिस ने 23 मोबाइल बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ लूट और चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं पीजीआई थाना के उपनिरीक्षक ने चेकिंग के दौरान कालिन्द्री पार्क के पास से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे मानक नगर से संजय पाल, शिवम, मनीष मौर्या को धर दबोचा। पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्तों ने मोबाइल लूट गिरोह के सदस्य होने की बात स्वीकारी है। तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल व अन्य चीजे बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।