फीचर्डराष्ट्रीय

पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर खुफिया अलर्ट पर श‍िवसेना का कमेंट- ये शांतिदूत हैं, इनका स्वागत हो

uddhav-thackeray-650_101515091613दस्तक टाइम्स/एजेंसी: श‍िवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में महाराष्ट्र सरकार पर बेहद करारा प्रहार किया गया है. पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने के अलर्ट के बारे में श‍िवसेना ने तंज करते हुए कहा, ‘ये शांतिदूत हैं, इनका जमकर स्वागत किया जाए.’

दरअसल, केंद्र सरकार के खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी करके कहा है कि तीन पाकिस्तानी आतंकी भारत में प्रवेश कर चुके हैं, जो यहां तबाही मचा सकते हैं. इसी बारे में श‍िवसेना में बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

‘सामना’ के संपादकीय में लिखा गया है,  ‘ सावधान, शांति‍दूत पधार रहे हैं. आतंकियों के रूप में घुसपैठ करने वाले तीनों शांतिदूतों का स्वागत करना चाहिए. स्वागत नहीं किया गया, तो महाराष्ट्र की बदनामी हो सकती है…’

आगे लिखा गया है, ‘अब देश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नए पाकिस्तानी प्रेमी शांति‍दूत ने ले ली है. इन तीन शांति‍दूतों के लिए लाल गलीचा बिछाकर उनका स्वागत किया जाए और उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. तीनों के लिए एक कार्यक्रम रखकर उनसे वार्तालाप करना चाहिए.’

मामले को सुधींद्र कुलकर्णी विवाद से जोड़ते हुए कहा गया है, ‘खुफिया विभाग को आतंकियों के पते सुधींद्र कुलकर्णी जैसे शांति‍दूतों को बताना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया और पाकिस्तानि‍यों के खिलाफ किसी ने आवाज उठाई, तो राज्य की भारी बदनामी हो सकती है.’

गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर सोमवार को कुछ श‍िवसैनिकों ने काली स्याही पोत दी थी. दरअसल, सुधींद्र पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन करने वाले थे. शिवसेना ने पहले से ही कार्यक्रम रद्द करने की धमकी दी थी. श‍िवसेना के विरोध के बाद किताब का विमोचन हो गया. दूसरी ओर श‍िवसैनिकों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत मिल गई. श‍िवसेना ने उन श‍िवसैनिकों को सम्मानित भी किया.

महाराष्ट्र में बीजेपी और श‍िवसेना की साझा सरकार है, लेकिन इस घटना के बाद से दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते बेहद तल्ख हो चले हैं.

 

Related Articles

Back to top button