राष्ट्रीय

पाक का युद्धविराम उल्लंघन, सेना ने दिया जवाब 

seas fireजम्मू। इस महीने पहली बार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में आज अग्रिम भारतीय चौकियों को छोटे और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया, जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने अकारण आज सुबह 11रू30 बजे पुंछ जिले की अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’’उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का बराबर जवाब दिया जिसके बाद दोनों तरफ से रूक रूककर गोलीबारी हुई। लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के इस पार जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।’’ अगस्त के महीने में यह गोलीबारी की पहली घटना है। पुंछ सेक्टर के शेर शक्ति बेल्ट में भारतीय पोस्ट पर इस कार्रवाई को पाकिस्तान की 641 मुजाहिद रेजीमेंट ने अंजाम दिया। नागरोटा स्थित 16 कोर के जनरल कमांडिंग अफसर (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल केएच सिंह ने हाल ही में भारतीय सेना को निर्देश दिया था कि सीमापार से युद्धविराम के उल्लंघन, गोलीबारी और घुसपैठ की कोशिशों पर पाकिस्तान को उचित जवाब दें। अप्रैल से लेकर अब तक पाकिस्तान द्वारा कई बार नियंत्रण रेखा और जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है जिसमें जुलाई में 8, जून में 5 और अप्रैल-मई में 19 बार किया गया उल्लंघन शामिल है।

Related Articles

Back to top button